गांधी शताब्दी अस्पताल में भ्रूण मिलने की अफवाह फैलाई, सफाई कर्मी निलंबित

देहरादून में कोरोना जैसे जानलेवा महामारी के समय में भी कुछ लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को किसी ने गांधी शताब्दी अस्पताल में भ्रूण मिलने की अफवाह फैला दी। किसी ने एक सफाई कर्मी से बायो मेडिकल वेस्ट का बैग खुलवाकर उसकी वीडियोग्राफी की।


 

इसमें प्लेसेंटा यानि नाल थी, जिसे भ्रूण जैसा बताया गया। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला ने एएनएस (असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट) को इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वर्तमान परिस्थित में जब पूरा सिस्टम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डॉ का कहना है कि यह प्लेसेंटा यानि नाल था जिसे पीले बैग में रखकर के बायो मेडिकल वेस्ट वाले नियत स्थान पर रख दिया जाता है।

कहा कि किसी ने जानबूझकर अस्पताल को बदनाम करने के लिए ऐसा काम किया। उन्होंने कहा कि यह समय कोरोना की रोकथाम व बचाव का है। जिसमें सभी चिकित्सक पूरे जोर शोर से जुटे हैं। बताया कि सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। मनीष भट्ट